
खुद को किन्नर बताकर लड़कियों को फँसाता था सेक्स रैकेट का दूसरा गुर्गा शीतल
मोबाइल, होटल और सीसीटीवी का रिकॉर्ड जप्त, अब खुलेंगे राज
जबलपुर (जयलोक)। शहर के बीचोंबीच अतिथि होटल में चल रहे देह व्यापार के काले कारनामे में कई नेताओं और अधिकारियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। यह खुलासा पुलिस की पूछताछ में आरोपी पूर्व भाजपा नेता अतुल चौरसिया ने किया है। अगर इन खुलासों में सच्चाई है तो कई नेताओं और अधिकारियों के चेहरों से शराफत का नकाब उतर जाएगा। वहीं पुलिस भी इस मामले में कार्रवाही करते हुए मोबाईल, वॉटसअप चैट और होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जाँच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि जिस्मफरोशी में कौन कौन अतिथि होटल पहुँचते थे।
इस मामले में अतुल चौरसिया से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। इसका दूसरा साथी शीतल का अब तक पता नहीं चला है। कहा जा रहा है कि शीतल किन्नर बताकर लड़कियों को बहला फुसलाकर अपनी बातों के जाल में फँसाता था और देह व्यापार के इस दलदल में धकेल देता था। शीतल के अन्य प्रदेशों में देह व्यापार से जुड़े लोगों से संपर्क होने की बात भी सामने आ रही है। पुलिस को उम्मीद है कि शीतल के पकड़े जाने के बाद एक बड़े सेक्स रैकेट गिरोह का खुलासा होगा।

खास लोगों की नहीं होती थी होटल रिकार्ड में एंट्री
पुलिस को जाँच के दौरान यह बात पता चली है कि होटल में आने वाले कुछ खास अतिथियों की होटल के रिकार्ड में एंट्री नहीं की जाती थी। इन्हें खुश करने के लिए लड़कियों को कमरे में भेजा जाता था। जिसमें कई नेताओं और अधिकारियों के शामिल होने की बात कही जा रही है। हालंाकि पुलिस को अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये नेता और अधिकारी कौन हैं।
सीसीटीवी, मोबाईल की हो रही जाँच
गढ़ा पुलिस ने इस मामले में अतिथि होटल के सीसीटीवी फुटेज, मोबाईल और वाटसअप चैट जप्त किए हैं। जिसकी जाँच में पुलिस जुटी हुई है। वाटसअप चैट में कई लोगों की चैट भी होने की बात कही जा रही है। जिसमें शहर के कई रईसजादों के शामिल होने की बात कही जा रही है। हालांकि पुलिस इस मामले में किसी नाम का खुलासा नहीं कर रही है। लेकिन जाँच पूरी होने के बाद कई चौकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है।

अब खुद को अतुल का दोस्त बताने से भी बच रहे नेता
इस मामले में एक और खास बात यह है कि जहाँ पहले अतुल चौरसिया के मित्र और शुभचिंतकों की लिस्ट काफी लंबी थी तो वहीं उसके पकड़े जाने के बाद अब अतुल को दोस्त बताने से भी नेता और उसके साथी बचते नजर आ रहे हैं और भाजपा ने अतुल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
शीतल हुआ लापता
इस मामले से जुड़ा दूसरा अहम आरोपी शीतल दुबे है जो मामले का खुलासा होने के बाद से लापता है। आशंका जाहिर की जा रही है कि वह देह व्यापार से जुड़े किसी साथी के पास छुपा हुआ है जो अन्य प्रदेशों में उसे पनाह दे सकते हैं। शीतल के महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली, सहित अन्य प्रदेशों व मप्र के कई शहरों के दलालों से संपर्क हंै। वह शहर में लड़कियों को बुलाता था और ट्रेनिंग देता था। पुलिस का कहना है कि शीतल के पकड़े जाने के बाद ना सिर्फ शहर में बल्कि अन्य प्रदेशों में फैले देह व्यापार के इस दलदल के कई खुलासे होंगे।
भाजपा नेता के जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल नेताओं की हो गिरफ्तारी-कांग्रेस
देह व्यापार से जुड़े भाजपा नेता से पूछताछ में कई खुलासे हो रहे हैं। जिसमें यह बात सामने आई है कि लड़कियों को नेताओं और अधिकारियों के पास भी भेजा जाता था। इस खुलासे के बाद कांगे्रस नेताओं ने उन नेताओं और अधिकारियों पर भी कार्रवाही की माँग की है जो देह व्यापार के इस धंधे से जुड़े हुए हैं। इस संबंध में आज शाम कांगे्रस कार्यकर्ता एसपी को ज्ञापन सौंपकर इस मामले से जुड़े लोगों पर कार्रवाही की माँग करेंगे।
शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने बताया कि भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पर देह व्यापार में संलिप्तता सहित कई अन्य नेताओं और प्रभावशाली अधिकारियों के नाम सामने आए हैं। इस गंभीर मामले की निष्पक्ष जाँच कर पीडि़त युवती को न्याय दिलाने के लिए संबंधित नेताओं की गिरफ्तारी आवश्यक है।
इस संदर्भ में शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस पार्षद दल द्वारा आज शाम 4 बजे पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं उन पर त्वरित और कठोर कार्रवाई की माँग की जाएगी।
इनका कहना है
होटल से सीसीटीवी फुटेज, फोन और वॉटसअप चैट जप्त की गई है। जिसकी जाँच की जा रही है। जाँच के बाद कई चीजें सामने आने की उम्मीदें हैं।
प्रसन्न कुमार शर्मा, थाना प्रभारी,गढ़ा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने शंकराचार्य जी का किया पूजन

Author: Jai Lok
