
जबलपुर (जयलोक)। आने वाले मानसून के दौरान तेज आंधी के साथ तूफान भी आयेगा। ऐसे में खतरनाक यूनिपोल/होर्डिंग गिरकर कहर बरपा सकते हैं, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में शहर में टांगे गए खतरनाक यूनिपोल तथा होर्डिंग को चिन्हित कर उन्हें हटाया जाये। इस मांग पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने घोषणा की है कि पूर्व में गठित समिति को 72 घंटों के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा जायेगा तथा रिपोर्ट के आधार पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी। महापौर ने इस सिलसिले में आदेश भी जारी किये हैं। आज नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच, वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन, महिला समिति तथा पेंशनर समाज के पदाधिकारियों ने महापौर से चर्चा की। डॉ. पी.जी. नाजपांडे ने बताया कि पुणे में कल ही बहुत बड़ा होर्डिंग गिर गया, जिससे भारी नुकसान जनता को उठाना पड़ा है। जबलपुर में भी यूनिपोल से तीन बड़े हादसे हो चुके हैं। नागरिकों के सिर पर मौत मंडरा रही है। इससे उनमें भारी असंतोष तथा चिंता है। चर्चा में रजत भार्गव, एड. वेदप्रकाश अधौलिया, टी. के. रायघटक, डी. के. सिंह, सुशीला कनौजिया, डी. आर. लखेरा, पी.एस. राजपूत तथा राममिलन शर्मा शामिल थे।

नहीं पकड़े गए सुमित के हत्यारे, पुलिस पर लग रहा है लापरवाही का आरोप !

Author: Jai Lok
