Download Our App

Home » जबलपुर » दीपावली और छठ पर्व के पहले फुल हुई ट्रेनें

दीपावली और छठ पर्व के पहले फुल हुई ट्रेनें

नहीं मिल रही कंफर्म टिकिट, लंबी वेटिंग

जबलपुर (जय लोक)।  दीपावली और छठ पूजा के लिए घर जाने वाले लोगों केे लिए इन दिनों ट्रेनों में भीड़ अभी से परेशान कर रही है। ना तो कंफर्म टिकिट मिल रही है और ना ही लंबी वेटिंग से निजात मिल पा रही है। त्यौहार के पहले ही लंबी वेटिंग से यात्री फंसे हुए हैं। इतना ही नहीं बसों में भी अभी से भीड़ नजर आने लगी है। जबलपुर से हावड़ा, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, दिल्ली, पटना और रायपुर जाने वाली लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों में न केवल कन्फर्म टिकट, बल्कि वेटिंग टिकट भी उपलब्ध नहीं हैं। रेलवे ने भी भीड़ को देखते हुए वेटिंग टिकिट बंद कर दी है।

त्यौहारी सीजन में टिकट बुक करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समय पर घर पहुँचना और त्यौहार में अपनों के साथ शामिल होने के लिए कई दिनों पूर्व से ही ट्रेन की टिकट बुक की जाने लगी थी। अब आलम यह है कि अधिकांश टे्रनों में लंबी वेटिंग चल रही है। हालांकि लंबी वेटिंग से यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने और ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोडऩे की घोषणा की है, लेकिन मांग के मुकाबले यह व्यवस्था बेहद सीमित है।
जबलपुर से हावड़ा जाने वाली कोलकाता मेल (12322) में 14 से 27 अक्टूबर तक थर्ड एसी में वेटिंग टिकट उपलब्ध नहीं हैं। 14 अक्टूबर को थर्ड एसी इकोनॉमी और 15 अक्टूबर को स्लीपर से लेकर फस्र्ट एसी तक सभी क्लास में रिगरेट लगा दिया गया है। शक्तिपुंज एक्सप्रेस में भी 17 अक्टूबर से थर्ड एसी में वेटिंग बंद है। जबलपुर-प्रयागराज रूट की सभी ट्रेनों में भी यही स्थिति है। जबलपुर से इंदौर जाने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस में 25 अक्टूबर को थर्ड एसी इकोनॉमी में रिगरेट लगाया गया है। सोमनाथ एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस और मुंबई रूट की सभी प्रमुख ट्रेनों में स्लीपर और एसी कोच फुल हैं।

कुछ टे्रनों में बढ़ रहे कोच
त्योहार के दौरान भीड़ को देखते हुए रेलवे ने जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी में अतिरिक्त कोच जोडऩे और रानी कमलापति-जबलपुर-दानापुर स्पेशल ट्रेन में दो कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिससे लगभग 136 सीटें बढ़ेंगी। इसके अलावा जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और छह के बाहर यात्रियों के इंतजार के लिए डोम लगाने की तैयारी की जा रही है, जहां करीब चार हजार लोग बैठ सकेंगे।

टिकिट काउंटर की संख्या भी बढ़ेगी
त्यौहारों के मौके पर टिकट काउंटर पर बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने टिकट काउंटर की संख्या भी बढ़ाने का निर्णय लिया है। पूछताछ केंद्र भी डोम के अंदर स्थानांतरित किया जाएगा और ट्रेन आने के कुछ मिनट पहले ही यात्रियों को प्लेटफार्म में प्रवेश दिया जाएगा।

टीटीपी आतंकियों से मुठभेड़ में पाक के 11 जवानों की मौत

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » दीपावली और छठ पर्व के पहले फुल हुई ट्रेनें
best news portal development company in india

Top Headlines

लीवर कैंसर से पीडि़त आशीष को मदद की गुहार, इलाज के खर्च ने बिगाड़ी आर्थिक स्थिति

जबलपुर (जयलोक)। दीक्षितपुरा निवासी आशीष गुप्ता आशु पिछले तीन सालों से लीवर कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। वे

Live Cricket