Download Our App

Home » जबलपुर » धनतेरस पर बाजारों में बरसेगा धन, आभूषणों से लेकर बर्तन तक की होगी खरीददारी

धनतेरस पर बाजारों में बरसेगा धन, आभूषणों से लेकर बर्तन तक की होगी खरीददारी

जबलपुर (जयलोक)। धनतेरस का पर्व कल मनाया जाएगा। यह दिन धन और समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी तथा आयु और स्वास्थ्य के देवता भगवान धन्वंतरि की आराधना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को पडऩे वाला यह पर्व दिवाली की शुरुआत का प्रतीक है और इसे ‘धन त्रयोदशी’ या ‘धन्वंतरि त्रयोदशी’ भी कहा जाता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, समुद्र मंथन के समय इसी दिन देवी लक्ष्मी और अमृत कलश का प्रकट होना हुआ था। इसलिए इस दिन को धन और समृद्धि की प्राप्ति का शुभ दिन माना जाता है। कहा जाता है कि धनतेरस पर शुभ वस्तुओं की खरीदारी करने से घर में सुख-शांति, सौभाग्य और आर्थिक प्रगति आती है।

बाजारों में दिख रही रौनक

धनतेरस पर शहर भर में जमकर खरीददारी की जाएगी। इस दिन चाहे इलेक्ट्रानिक उत्पाद हों या फर्नीचर, कपड़ा, गहनें से लेकर बर्तनों तक की खरीददारी की जाती है। ऐसे में दुकानसंचालकों ने भी ग्राहकों को खुश करने के लिए एक से बढक़र एक सामग्री उपलब्ध कराई है। साथ ही आकर्षक उपहार भी दिए जा रहे हैं।

करोड़ों के व्यापार का अनुमान

इस वर्ष धनतेरस पर करोड़ों के व्यापार को अनुमान है। व्यापारियों ने भी दिन के लिए कई दिनों से अपनी तैयारियाँ शुरू कर दीं थीं। आज शहर में सडक़ों तक बाजार सजे हुए हैं। वहीं दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है।

208 नक्सलियों ने डाले हथियार, 110 महिलाएं 98 पुरुष, कई बड़े कैडर के नक्सली शामिल

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » धनतेरस पर बाजारों में बरसेगा धन, आभूषणों से लेकर बर्तन तक की होगी खरीददारी
best news portal development company in india

Top Headlines

लीवर कैंसर से पीडि़त आशीष को मदद की गुहार, इलाज के खर्च ने बिगाड़ी आर्थिक स्थिति

जबलपुर (जयलोक)। दीक्षितपुरा निवासी आशीष गुप्ता आशु पिछले तीन सालों से लीवर कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। वे

Live Cricket