
जबलपुर (जय लोक)। अभी पिछले दिनों अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र के विधानसभावार पर्यवेक्षक नियुक्त हुए हैं। इन पर्यवेक्षकों द्वारा शहर आकर कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा अन्य लोगों से कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने तथा अध्यक्ष के नाम की सिफारिश को लेकर रायशुमारी की गई है। ग्रामीण कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र की भी पर्यवेक्षक ने प्रथक प्रथक बैठकर की और जिला कांग्रेस के अध्यक्ष के पद के लिए नाम की राय समाज की है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष के लिए रायशुमारी में करीब एक दर्जन कांग्रेसी नेताओं के नाम अध्यक्ष पद के दावेदारों के रूप सामने आए हैं। जिन प्रमुख कांग्रेसी नेताओं के नाम अध्यक्ष पद के लिए पर्यवेक्षकों के सामने आए हैं उनमें कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष सौरभ शर्मा,पूर्व विधायक विनय सक्सेना, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा, रमेश चौधरी, राकेश सैनी, सतीश तिवारी, झल्लेलाल जैन, चिंटू चौकसे,तेज कुमार भगत, मधु चौधरी आदि के नाम नगर कांग्रेस के अध्यक्ष के पद के लिए कांग्रेसजनों द्वारा की गई सिफारिश में उभर कर सामने आए हैं।
वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस के निर्देश पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष के लिए पर्यवेक्षक 6 नाम की सिफारिश करेंगे। वहीं ग्रामीण अध्यक्ष के लिए भी 6 नामों की सिफारिश पर्यवेक्षकों द्वारा की जाएगी। शिकायतों का का भी रहा बोल वाला कांग्रेस पर्यवेक्षकों के सामने कई लोगों ने समूह में मुलाकात की तो वहीं कई लोग एक-एक करके मिले हैं अधिकांश लोगों ने कांग्रेस संगठन को लेकर सुझाव भी दिए और वही शिकायतों का दूर भी चला इन शिकायतों कांग्रेस संगठन में एकजुटता ना होने, बड़े-बड़े नेताओं के बिखरे होने और इन बड़े नेताओं के अपने अलग-अलग गुट होने तथा वरिष्ठ नेताओं द्वारा अपने चहेतों और अपने परिजनों को प्रतिष्ठित करने की आरोप पर्यवेक्षकों के सामने लगाए गए हैं। पर्यवेक्षक जो रायशुमारी करके गए हैं उसके मुताबिक भी अब अपनी रिपोर्ट और नाम की सिफारिश सीधे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को करेंगे। इस बार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से शहरी तथा ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्षों के नाम की घोषणा होगी?।


Author: Jai Lok
