
जबलपुर (जयलोक)। केंट के रानी लक्ष्मीबाई वार्ड के भोंगाद्वार, कजरवारा, गोराबाजार सहित अन्य क्षेत्रों के लोग कई दिनों से दूषित पानी पीते आ रहे थे। पानी से जहाँ बदबू आ रही थी तो वहीं पाइप लाइन से पानी की आवक भी काफी कम हो गई थी। लोगों की शिकायत पर जब भोंगाद्वार फिल्टर प्लांट से निकलने वाली मेन राइजिंग पाइप लाइन को काटा गया तो लोग हैरान रह गए। पाइप लाइन के अंदर एक बंदर मृत हालत में पड़ा हुआ था। जिसके बाद लोगों ने नगर निगम अधिकारियों को जमकर कोसा। कहा जा रहा है कि एक ओर तो कई दिनों से यहां पानी के लिए समस्या बनी हुई थी तो वहीं जो पानी मिल रहा था वह दूषित था, जिसे पीकर कई लोग बीमार पड़ रहे थे।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कुछ दिनों सें केंट विधानसभा अंतर्गत आने वाले रानी लक्ष्मीबाई वार्ड के भोंगाद्वार, कजरवारा, गोराबाजार आदि क्षेत्रों में एक हफ्ते से नलों में पानी कम आ रहा था। जो पानी आ रहा था उसमें से भी काफी बदबू आ रही थी। जिसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगों ने नगर निगम में की। जिसके बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने देखा कि पानी भोंगाद्वार फिल्टर प्लांट से निकलने वाली मेन राइजिंग पाइप लाइन से चौक हो रहा है। जिसके बाद निगम कर्मी ने इस पाइप लाइन को काटा। जैसे ही पाइप लाइन काटी गई उसमें से काफी मात्रा में मिट्टी मिली, जिसे कर्मचारी निकाल ही रहे थे कि तभी एक मृत बंदर का शव पाइप लाइन में बहते हुए बाहर आ गया। मृत बंदर का शव सड़ चुका था जिससे काफी बदबू भी आ रही थी। बंदर के शव को देखकर क्षेत्रीय लोग हैरान रह गए।
लोगों ने जताई नाराजगी
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही से उन्हें कई दिनों से दूषित पानी पीना पड़ रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद आज नगर निगम के अमले ने इस ओर ध्यान दिया। उन्हें इस लापरवाही के लिए सीधे तौर पर नगर निगम पर आरोप लगाया है।

पाइप लाइन में कैसे पहुँचा बंदर
इस मामले में कांगे्रस नेता पवन कनौजिया ने बताया कि वॉटर फिल्टर प्लांट खुला हुआ है। इस ओर ना तो नगर निगम ध्यान दे रहा है ना ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान दे रहे हैं। जिसका खामियाजा क्षेत्रीय नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।
इनका कहना है
वॉटर फिल्टर प्लांट की मैन लाइन में कल एक मृत बंदर पाया गया है। काफी दिनों से पानी में बदबू आ रही थी। जिसकी शिकायत पर वॉटर फिल्टर प्लांट की मेन लान को काटा गया। इस मामले में नगर निगम की लापरवाही है जो समय समय पर सफाई कार्य नहीं करती है।
पवन कनौजिया, कांगे्रस नेता

नगर निगम के हिस्से की 500 सौ करोड़ की जमीन 20 करोड़ में संजय पाठक के परिजनों के नाम!

Author: Jai Lok
