
जबलपुर (जयलोक)
विगत दो-तीन दिन पूर्व खजरी खिरिया बाईपास के 30 हजार के फरार इनामी शमीम कबाड़ी के वाहन स्के्रप कटिंग के गोदाम में एक बार फिर विस्फोट हुआ। सूत्रों के अनुसार इस मामले में शफरत अली नाम का व्यक्ति जो कि रजा चौक का रहने वाला है वह गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
इस मामले को दबाने की पूरी कोशिश हुई। लेकिन विस्फोट की जानकारी पुलिस के कानों तक भी पहुंची जिसके बाद पुलिस ने इस प्रकरण में जांच प्रारंभ की।
घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी अधारताल ने मौके पर एक टीम भेजी थी लेकिन वहां मौजूद लोगों ने किसी भी प्रकार की घटना से इनकार कर पुलिस को गुमराह किया और वापस लौटा दिया।
मामला सुर्खियों में आया तो सीएसपी राजेश्वरी कौरव के निर्देश पर पुन: टीम गई और कल खजरी खिरिया समीप स्थित गोदाम का बारीकी से निरीक्षण और जांच की गई मौके पर चूने आदि से घटनास्थल को चिन्हित कर निशान लगाए गए।
पुलिस ने जब थोड़ी सख्ती से पूछताछ की तो वहां मौजूद लोगों ने बताया कि विस्फोट स्के्रप की गई एक मोटरसाइकिल की टंकी से हुआ। जबकि घायल के परिजनों ने अस्पताल में यह जानकारी दी थी कि ट्रक के डीजल टैंक को गैस कटर से काटने के दौरान यह विस्फोट हुआ था।
पुलिस के अनुसार शमीम कबाड़ी का बेटा फहीम स्के्रप यार्ड का लाइसेंस दोबारा प्राप्त करने में सफल रहा है। यहां पर चौपहिया वाहन तक स्के्रप कटिंग में लेने की अनुमति है लेकिन सूत्रों का कहना है कि जिन बड़े वाहन जैसे ट्रक डंपर की रोड टैक्स ड्यूटी बहुत अधिक हो जाती है उन्हें यहां लाकर बेच दिया जाता है और फिर काट कर कबाड़ी उसे आगे भेज देते हैं।
पुलिस ने सामने आए इस तथ्य को भी जांच में लिया है। अभी तक घायल की ओर से या अन्य किसी की ओर से इस मामले में शिकायत नहीं की गई है। यह मान रही है कि कबाड़ी ने उसका इलाज करा कर मामले को शांत करने का प्रयास किया है लेकिन अभी कोई खुलकर सामने नहीं आया। घायल के संबंध में भी जांच पड़ताल की जा रही है।

इनका कहना है
मौके पर विस्फोट के प्रमाण मिले हैं। स्के्रप यार्ड वालों ने बताया है कि कोई कबाड़ की मोटरसाइकिल के पेट्रोल टैंक में कुछ मात्रा में पेट्रोल रह जाने के कारण गैस कटर से कटिंग के दौरान विस्फोट हुआ। कोई घायल सामने नहीं आया है। विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है। प्रमाण मिलते ही प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
श्रीमती राजेश्वरी कौरव सीएसपी,
अधारताल
Author: Jai Lok







