Download Our App

Home » दुनिया » सुरक्षाबल ने किये ३१ नक्सली ढेर, 2 जवान भी हुए शहीद

सुरक्षाबल ने किये ३१ नक्सली ढेर, 2 जवान भी हुए शहीद

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा के पास बड़ी मुठभेड़

बीजापुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा के पास बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इस ऑपरेशन में 2 जवान भी शहीद हुए हैं, जबकि 2 अन्य घायल हुए हैं। घायल जवानों की हालत स्थिर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा के पास बीजापुर जिले में स्थित नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो मुठभेड़ स्थल से बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि माओवादियों के एक बड़े समूह की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद जवानों ने इलाके में ऑपरेशन शुरू किया था। बीजापुर डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर्स की टीम ने नक्सलियों को घेर लिया और इस दौरान भीषण मुठभेड़ हुई। वहीं, डीआईजी कमलोचन कश्यप ने बताया कि मुठभेड़ के बाद जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा, ऑपरेशन बड़ा है, और नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। मृतकों की संख्या बढऩे की संभावना है। सर्च ऑपरेशन जारी सुरक्षाबलों की टीमें लगातार इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं ताकि नक्सलियों के बाकी साजिशों को नाकाम किया जा सके। अतिरिक्त बल मौके पर भेजे गए हैं ताकि नक्सलियों का खात्मा किया जा सके।

इससे पहले हुई मुठभेड़ में 8 नक्सली किए गए थे ढेर

इस मुठभेड़ से पहले, 2 फरवरी को भी बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एक अन्य मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया था। उस ऑपरेशन में भी बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए थे।

 

मीडिया कर्मियों के सामने महिला पर हुआ हमला, कैमरे में रिकॉर्ड हुई पूरी घटना

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » सुरक्षाबल ने किये ३१ नक्सली ढेर, 2 जवान भी हुए शहीद
best news portal development company in india

Top Headlines

नाटक का मंचन कल शाम सत्यरंग प्रेक्षालय में माधव श्री कृष्ण के जीवन की एक दिल को छू लेने वाला पुर्नकथन..कल देखेंगे बच्चे

जबलपुर (जय लोक) शहर के अग्रणी स्कूलों में शामिल सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल लगातार अपने यहां पढऩे वाले बच्चों को

Live Cricket