जबलपुर (जय लोक)। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह आज शहर में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। लोक निर्माण मंत्री सुबह 11.30 बजे मानकुंवर महिला महाविद्यालय में अलंकरण एवं शैक्षणिक पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने के बाद दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक नागपाल स्थित कार्यालय में आम नागरिकों से भेंट करने पहुँचे। श्री सिंह दोपहर 1.30 बजे भेडाघाट-भोपाल रोड स्थित होटल ऑप्शन लॉन में वैवाहिक समारोह में शामिल हुए तथा दोपहर 2 बजे वरिष्ठ और सम्मानीय जनों से भेंट किए। लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह शाम 4 बजे पचमठा मंदिर वृंदावन लघुकाशी गढ़ा में श्रीमद भागवत भक्ति ज्ञानयज्ञ में, शाम 4.30 बजे सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के सामने बढ़ा पत्थर राँझी में पाँच दिवसीय आदिवासी महोत्सव, पूर्नम गाथा एवं गोंडी रेला पारा कार्यक्रम में तथा शाम 7 बजे सामुदायिक भवन धर्मकांटा छोटी ओमती में लग्नोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मोहन भागवत पर शाखा में भगवा ध्वज को गलत तरीके से प्रणाम करने का लगा आरोप