Download Our App

Home » दुनिया » हमले के बाद मिली सीएम रेखा को सीआरएफ जेड कैटेगरी की सुरक्षा

हमले के बाद मिली सीएम रेखा को सीआरएफ जेड कैटेगरी की सुरक्षा

नई दिल्ली (जयलोक)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को हुए हमले के बाद गृह मंत्रालय फौरी तौर पर एक्शन लेते हुए विशेष सुरक्षा प्रदान कर दी है। अब उन्हें सीआरपीएफ का जेड कैटेगरी सिक्योरिटी कवर दिया गया है। बुधवार रात से ही सीआरपीएफ कमांडो उनकी सुरक्षा संभाल रहे हैं।
यहां बताते चलें कि हमले के आरोपी राजेश भाई खिमजी भाई सकारिया (उम्र 41) को गुरुवार को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। दिल्ली पुलिस ने उस पर हत्या की कोशिश सहित बीएनएस की धारा 109(1), 132 और 221 के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी गुजरात के राजकोट का रहने वाला है और उसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हमले के बाद सीएम से मिलने नेताओं का तांता लग गया। मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज और सांसद योगेन्द्र चंदोलिया समेत कई नेता उनका हालचाल लेने पहुंचे। कपिल मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री को आराम की जरूरत है और पुलिस को आरोपी के नेटवर्क की गहराई से जांच करनी चाहिए। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि राजेश मंगलवार सुबह ट्रेन से राजकोट से दिल्ली आया था। वह गुजराती भवन (सिविल लाइन्स) में रुका और मुख्यमंत्री आवास तक भी गया था।
हमले से पहले उसने अपने दोस्त को कॉल कर जानकारी दी थी। पुलिस ने गुजरात पुलिस से संपर्क कर आरोपी के पुराने रिकॉर्ड की पुष्टि शुरू कर दी है।

 

निगम का नहीं लगेगा एक पैसा, योजना के दम पर सरकार से लाये 230 करोड़,  मिली दो सफलता 222 करोड़ से जलप्लावन और 8 करोड़ से सोलर ऊर्जा पर होगा कार्य – महापौर

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » हमले के बाद मिली सीएम रेखा को सीआरएफ जेड कैटेगरी की सुरक्षा