Download Our App

Home » अपराध » 27 दिनों से लापता जीसीएफ कर्मचारी का मिला कंकाल, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

27 दिनों से लापता जीसीएफ कर्मचारी का मिला कंकाल, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जबलपुर (जयलोक)। लापता जीसीएफ फैक्ट्री के कर्मचारी का शव 27 दिनों बाद कंकाल पाया गया है। यह कंकाल पनागर थाना क्षेद्ध के चकहा नाला के पास झाडिय़ों से बरामद किया गया। मृतक कर्मचारी चार अगस्त को लापता हुए थे। तब से परिवार वाले उसकी तलाश में जुटे हुए थे। कर्मचारी की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में मातम छा गए। परिवार वालों ने इस मामले में हत्या की आशंका जाहिर की है।

चकहा नाला के पास झाडिय़ों में ग्रामीणों ने एक कंकाल देखा जिसकी सूचना पनागर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने जब कंकाल के पास से मिले आईडी कार्ड की जाँच की तो उसकी पहचान जीसीएफ कर्मी बिहारी लाल के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिवार वालों से संपर्क किया।

पुलिस ने कंकाल को पीएम के लिए भिजवाया है। साथ ही परिवार वालों से पूछताछ भी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल सभी एंगल से जांच की जा रही है। आसपास के लोगों और संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।

 

 

यूपी के संभल मस्जिद विवाद में यथास्थिति बढ़ी, सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्ते के लिए बढ़ाई समयसीमा

 

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » 27 दिनों से लापता जीसीएफ कर्मचारी का मिला कंकाल, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका