Download Our App

Home » अपराध » डिफाल्टर सफाई ठेकेदार बर्फानी ने आखिर बर्फ पिघला ही ली, 25 लाख का जुर्माना जिस पर लगा उसे फिर से मिल गया तीन जोनों का सफाई ठेका

डिफाल्टर सफाई ठेकेदार बर्फानी ने आखिर बर्फ पिघला ही ली, 25 लाख का जुर्माना जिस पर लगा उसे फिर से मिल गया तीन जोनों का सफाई ठेका

जबलपुर (जय लोक)। नगर निगम जबलपुर के सबसे बदनाम सफाई ठेकेदार रितेश बर्फानी द्वारा संचालित ठेका कंपनी बर्फानी सिक्योरिटी सर्विस लगातार सफाई कार्य में बुरी तरह से बदनाम रही है। पूर्व में बर्फानी सर्विसिस को शहर के 79 वार्डों में से 43 वार्डों की सफाई व्यवस्था का ठेका मिला था।
इस कंपनी को संभाग क्रमांक 1,2,3,4,10,14 और 15 का सफाई ठेका मिला था। कंपनी ने सफाई के कार्य में ऐसी घोर लापरवाही की कि उसके ऊपर कई बार जुर्माना लगाया गया। पूर्व नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव ने एक बार तो बर्फानी सिक्योरिटी सर्विस पर 25 लाख 11 हजार रूपये का जुर्माना लगाया था।

यह जुर्माना इसलिए लगाया गया था क्योंकि निगमायुक्त के निरीक्षण के दौरान सातों जोनों में सफाई कर्मचारियों की संख्या कम पाई गई थी। शहर की सफाई व्यवस्था को कलंकित करने वाली बर्फानी सिक्योरिटी सर्विस ने शहर की जिस तरह से सफाई व्यवस्था को चौपट कर दिया था उसको लेकर मेयर इन काउंसिल तथा नगर निगम के सदन की स्वीकृति की प्रत्याशा में अध्यक्ष रिंकुज विज ने दो अगस्त को एक बड़ा निर्णय लेकर बर्फानी ठेका कंपनी के ठेके को ही निरस्त कर दिया था। भारी बदनामी के बावजूद भी और लगातार लाखों रूपये का जुर्माना भरने वाले बर्फानी कंपनी के संचालक रितेश टंडन लगातार सफाई व्यवस्था के ठेके हथियाने की जुगत लगा रहे थे। आखिर उनको अपनी कोशिशों में कामयाबी मिल ही गई। अब रितेश टंडन की सफाई कंपनी को तीन जोनों की सफाई का ठेका आज मिल ही गया।

 

सिहोरा में युवक की हत्या,खेत में मिला शव, सिर पर किया गया वार, चंडी मेला  से लौट रहा था युवक

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » डिफाल्टर सफाई ठेकेदार बर्फानी ने आखिर बर्फ पिघला ही ली, 25 लाख का जुर्माना जिस पर लगा उसे फिर से मिल गया तीन जोनों का सफाई ठेका