Download Our App

Home » जबलपुर » किसानों के हित में कार्य कर रही प्रदेश सरकार-अभिलाष पांडे

किसानों के हित में कार्य कर रही प्रदेश सरकार-अभिलाष पांडे

जबलपुर (जयलोक)। विधायक अभिलाष पांडे ने किसानों के मुद्दों और आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राम्हणों पर की गई टिप्पणी को लेकर कहा कि किसानों के मुद्दों पर सरकार गंभीर है और किसानों को लाभान्वित करने के लिए सरकार जरूरी कदम उठा रही है। विधायक अभिलाष पांडे ने कांगे्रस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांगे्रस के सिर्फ किसानों के हित के दावे करना बेईमानी है, कांगे्रस ने किसानों के हित में कुछ नहीं किया। चुनाव के दौरान किसानों को दो लाख रूपये और बेरोजगारों को चार हजार रूपये भत्ता देने का वादा किया और चुनाव जीत लिया। लेकिन चुनाव के बाद वे अपने वादों में खरा नहीं उतर सके। वहीं प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने किसानों के हित में जो भी वादे किए वे पूरे किए हैं।

आज प्रदेश में 53 लाख हेक्टेयर तक फसलों की सिंचाई की जा रही है। किसानों को हर तरह से लाभांवित किया जा रहा है।

इसके साथ ही आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राम्हण समाज की महिलाओं पर की गई टिप्पणी पर कहा कि वे जनप्रतिनिधि और आम नागरिक हैं। हमारे लिए चाहे पिछड़ा वर्ग हो, सामान्य वर्ग या किसी भी वर्ग की महिलाएं हों सभी हमारे लिए पूज्यनीय है। महिलाओं के प्रति इस तरह की भावना रखना दुर्भाग्यपूर्ण है।

 

बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी हैं ब्रम्हचारी सुबुद्धानंद जी

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » किसानों के हित में कार्य कर रही प्रदेश सरकार-अभिलाष पांडे