Download Our App

Home » अपराध » अंतिम दो नक्सलियों ने किया समर्पण, मध्य प्रदेश देश का पहला नक्सली मुक्त राज्य बनेगा

अंतिम दो नक्सलियों ने किया समर्पण, मध्य प्रदेश देश का पहला नक्सली मुक्त राज्य बनेगा

जल्द हो सकती है अधिकृत घोषणा, पुलिस और हॉक फोर्स संयुक्त अभियान को मिली बड़ी सफलता

जबलपुर/बालाघाट (जय लोक)। देश के नक्सलवादी प्रभावित राज्यों में मध्य प्रदेश अब देश का पहला नक्सली मुक्त राज्य बनने जा रहा है। आज बालाघाट में एमएमसी जोन के अंतिम दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। पूर्व में एमएमसी जोन के बड़े नक्सली जिम रामदर उर्फ  मज्जी जिसके ऊपर एक करोड़ से अधिक का इनाम घोषित था कबीर उर्फ  सुरेंद्र राकेश होड़ी, विकास उर्फ  अनिल नागपुर जिनके ऊपर 60 लाख रुपए करीब का इनाम घोषित था, अत्यंत कुख्यात नक्सलियों ने भी आत्म समर्पण कर अपने हथियार सरकार के आगे डाल दिए हैं।

1 साल में 10 मुठभेड़ 10 से ज्यादा नक्सली मारे गए, एक निरीक्षक हुआ शहीद
वर्ष 2025 में लगभग पुलिस और हॉक फोर्स संयुक्त नक्सली विरोधी अभियान के अंतर्गत 10 से अधिक छोटी बड़ी मुठभेड़ हुई है। जिनमें 10 कुख्यात नक्सली मारे गए हैं और मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में रहने वाले निरीक्षक आशीष शर्मा वीरगति को प्राप्त हुए थे। इनकी शहादत को सम्मान देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे।

सूत्रों के अनुसार आज बालाघाट के रहने वाले नक्सली दीपक और रोहित ने जो की एमएमसी जोन में सक्रिय थे उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस और हॉक फोर्स संयुक्त अभियान को यह बड़ी सफलता मिली है। हॉक फोर्स के कंपनी कमांडर के एम शियाज है। नक्सली मुक्त मध्य प्रदेश की उपलब्धि इनकी और इनके टीम के नाम दर्ज मानी जायेगी।

आपका पैसा, आपका अधिकार भूली वित्तीय संपत्ति को नए अवसर में बदलने का मौका

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » अंतिम दो नक्सलियों ने किया समर्पण, मध्य प्रदेश देश का पहला नक्सली मुक्त राज्य बनेगा