जबलपुर (जयलोक)
भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर फर्जीवाड़ा होने के मामले सामने आ रहे हैं। भाजपा के बहुत सारे जिम्मेवार लोग जो कि सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूरा नहीं कर पा रहे हैं।
ऐसे लोग फर्जीवाड़ा भी करा रहे हैं। बहुत से ऐसे लोग हैं जो भाजपा के सदस्य नहीं बने हैं लेकिन उनके पास ये संदेश आ रहे हैं वे अपनी सदस्यता कार्ड बनवा लें वहीं भाजपा के पूर्व मंत्री और पाटन क्षेत्र के अजय विश्नोई ने भी एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा आज मेरे फोन पर फोन नं. 917880298199 से फोन आया। ये एक एजेंसी का फोन था जो मेरे एकाउण्ट से भाजपा के सदस्य बनाने का ठेका मांग रहा था। श्री विश्नोई ने लिखा है कि मैंने पहले भी कुछ लोगों को विज्ञापन छपवाकर नेताओं के सम्मान स्वागत और घर भीतर अपनी सेवाएं देकर नेता बनते देखा है इस बार यह नया ट्रेंड देखने में आ रहा है जहाँ पैसा खर्च करके अपने एकाण्उट से बनने वाले सदस्यों की संख्या बढ़ा कर लोग बड़ा नेता बनने में लगे हैं। इस गिरावट पर हम पुराने कार्यकर्ता अफसोस करने के अलावा और कुछ नहीं कर सकते।