Download Our App

Home » दुनिया » उज्जैन में बनेगा एयरपोर्ट, एएआई ने 241 एकड़ जमीन और माँगी, सरकार-एएआई के बीच करार कल

उज्जैन में बनेगा एयरपोर्ट, एएआई ने 241 एकड़ जमीन और माँगी, सरकार-एएआई के बीच करार कल

भोपाल (जयलोक)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश दौरे से पहले उज्जैन में एयरपोर्ट निर्माण की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। राज्य सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच 30 मई को इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के लिए समझौता होगा। उज्जैन में एयरपोर्ट निर्माण के लिए एएआई ने 241 एकड़ भूमि की मांग की है, जिससे धार्मिक और पर्यटन नगरी को हवाई कनेक्टिविटी का सीधा लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 31 मई को मध्यप्रदेश आगमन से पहले उज्जैन में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर बड़ा फैसला होने जा रहा है। 30 मई, शुक्रवार को राज्य सरकार के विमानन विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के बीच उज्जैन एयरपोर्ट के विकास को लेकर तीन महत्वपूर्ण अनुबंधों पर हस्ताक्षर होंगे। इस अवसर पर एएआई के चेयरमैन विपिन कुमार और विमानन विभाग के आयुक्त चंद्रमौलि शुक्ला उपस्थित रहेंगे।
241 एकड़ जमीन की मांग, फिलहाल 95 एकड़ उपलब्ध
एयरपोर्ट परियोजना के लिए एएआई ने कुल 241 एकड़ जमीन की मांग की है, जबकि वर्तमान में केवल 95 एकड़ भूमि उपलब्ध है। सरकार शेष भूमि के इंतजाम को लेकर कार्य योजना पर तेजी से काम कर रही है। सरकार और एएआई के बीच तीन अहम अनुबंध होंगे। इसमें निर्माण कार्य को लेकर समझौता, संचालन व रखरखाव (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस) को लेकर करार और वैधानिक अनुमतियों के लिए एएआई को अधिकृत करने संबंधी अनुबंध शामिल हैं।
दतिया एयरपोर्ट से दो नई उड़ानें
प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण भी करेंगे। यह मध्यप्रदेश का आठवां एयरपोर्ट होगा, जिसे रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (क्रष्टस्) के तहत विकसित किया गया है। यहां से खजुराहो और भोपाल के लिए 72 सीटर विमानों की नियमित दो उड़ानें शुरू की जाएंगी।

हजारों किलोमीटर का सफर तय करके शहर आया बांग्लादेशी युवक पूछताछ में बार बार बदल रहा बयान

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » उज्जैन में बनेगा एयरपोर्ट, एएआई ने 241 एकड़ जमीन और माँगी, सरकार-एएआई के बीच करार कल
best news portal development company in india

Top Headlines

दैनिक जयलोक – प्रणाम जबलपुर-87 वॉ व्यक्तित्व, भारती वत्स : कविता से जेंडर सरोकारों तक की सक्रियता राजेंद्र चन्द्रकान्त राय

जबलपुर, (जयलोक )। प्रोफेसर भारती वत्स मूलत: कवि हैं, पर साहित्य केवल कागज और कलम तक ही सीमित नहीं होता,

Live Cricket